सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
राजनीति का भक्तिकाल आया
मोदी-योगी का युग रंग लाया
हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का साया
अंधकार चौतरफा था छाया
श्री राम विरोधी राजनीति ने खूब भरमाया
श्री राम भक्तों को अयोध्या में मरवाया
श्री राम भक्तों को कारागार भिजवाया
बाबर युग के भूत को जबरन जगाया
मर्यादा पुरुषोत्तम को नीचा दिखाया
केवल एक दल ने था झंडा उठाया
राम भक्तों ने इस दल का समर्थन पाया
इसी दल का दूसरा प्रधानमंत्री हमने पाया
राम-कृष्ण प्रदेश में योगी-युग आया
लगा बैरागी भरत का युग वापस आया
राजनीति की आत्मा में धर्म ऐसा समाया
श्री राम विरोधियों की समझ में आया
झख मारकर अछूत बना दिए गए राम को अपनाया
वोट की हवस में शिव शंकर का ध्यान लगाया
श्री हरि विष्णु की बताई जा रही माया
सदा जात-पात का जिन्होंने ज़हर फैलाया
उन्हे सामाजिक-समरसता के भगवान श्री राम का मर्म याद आया
हे मोदी-योगी युगल आप दोनों की तपस्या से राजनीति का भक्तिकाल आया।
-इति