
आज रफी साहब की 38 वीं पुण्य तिथि है
रफी साहेब को याद करने की जरूरत कहाँ
वे तो सबके दिलों में जिंदा हैं यहाँ
जब तक रहेगा यह जहाँ
रफी साहेब गुनगुनाते रहेंगे मन में
अमर रहेंगे लोगों के ज़हन में
गायकी के मसीहा को उनकी
लाजवाब दर्द भरी आवाज़ के लिये नमन
गले से नहीं दिल से गाने वाले मसीहा
तेरे नग़मों से सराबोर रहेगा चमन।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)
The National News