नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ़ जंग में देश आज 100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हासिल कर एक नया इतिहास रचने जा रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद भारत सौ करोड़ वैक्सीन लगाने वाला देश बन जाएगा। फिलहाल देशभर में ९९ करोड़ ८५ लाख एंटी कोरोना डोज लग चुकी है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आज भारत 100 करोड़ डोज का बेंचमार्क छू लेगा। उधर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर जश्न मनाने की भी ख़ास तैयारी की गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाएंगे और फ्रंट लाइन वर्कर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री उन डॉक्टरों से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने कोरोना वायरस की पहली डोज ली थी। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों से बिना देरी वैक्सीन लगवाने और भारत की ऐतहासिक वैक्सीनेशन यात्रा में योगदान देने की अपील की। भारत में वैक्सीनेशन के तहत 100 करोड़ डोज दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में १०० करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने बाद सबसे बड़े खादी तिरंगे को लाल किले में फहराया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस तिरंगे की लंबाई 224 फुट और चौड़ाई 150फुट है और इसका वजन लगभग 1400 किलोग्राम है।
Check Also
देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला
देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …