
राम है दुनिया का वीर
ऐसा पहला इन्सान
जिसमें देखा दुनिया ने साक्षात भगवान
भारत की यही अनोखी आन
राम-कृष्ण के रूप में यहाँ जन्मे भगवान
कहते हैं कुछ बहके लोग
ऐ वीर जरा कर बखान
आर्य बाहर से आए
जैसे कौआ ले गया कान
अरे बंधु-बांधव मेरे मेरी मान
भारत में था शामिल कभी तुर्क अफिगानिस्तान
इनके परे तक छाया था राम का रामिस्तान
भारत की महिमा में नहीं कर रहा खींचतान
सच से पीछे रह गई वीर की यह तान।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor
The National News