बिलासपुर। अरपा भैंसाझार से बिना अलर्ट 2392 क्यूसेक मीटर पानी छोड़े जाने के बाद बैराज की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। ठेकेदार की ओर से यहां क्रांकीट के पेनल लगाए गए थे जो तेज बहाव के कारण बह गए। इससे निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य गारंटी अवधि में है। क्षतिग्रस्त हुए हिस्से का निर्माण ठेकेदार की ओर से किया जाएगा । वही पेंड्रा क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही जारी कर दी थी। इसके बाद भी जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिए। अचानक बैराज में जलभराव होने से अधिकारियोंने एकाएक आठ गेट खोल दिए। इससे अरपा नदी में बाढ़ आ गई। अचानक पानी छोड़े जाने के कारण शहर में नदी किनारे रहने वाले करीब 200 मकानों में पानी घुस गया।
The National News