पंजाब में आज दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देनेका फैसला लिया है. अगले साल फरवरी-मार्च में पंजाब मेंहोनेवालेविधानसभा चुनाव से पहले दलित सिख चेहरेको कमान दी जा रही है. चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चन्नी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी। चरणजीत सिंह चन्नी ने नाम का ऐलान होते ही चंडीगढ़ स्थित राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्यपाल सेतकरीबन आधेघंटे तक चली मुलाकात के बाद चरणजीत सिंह नेराजभवन के बाहर मीडिया सेबात की और सोमवार सुबह शपथ ग्रहण होनेकी जानकारी दी. उन्होंनेबताया कि सुबह 11 बजे वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी नेनाम का ऐलान होतेही चंडीगढ़ स्थित राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्यपाल से तकरीबन आधे घंटे तक चली मुलाकात के बाद चरणजीत सिंह ने राजभवन के बाहर मीडिया सेबात की और सोमवार सुबह शपथ ग्रहण होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
The National News