देहरादून (संवाददाता)। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के सम्बन्ध में विधानसभा मे ंएक बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा 2024 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन परियोजना को पूरा करना है। इसके लिए रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए परियोजना को युद्घस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में वन भूमि हस्तानान्तरण की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन परियोजना विषय पर सुझाव के लिए 22 फरवरी को श्रीनगर गढवाल में बैठक की जायेगी। इसमें कमिश्नर, डीएम, बुद्घिजीवी वर्ग, कुलपति और प्रभावित 17 ग्रामों के प्रधान, राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जायेगा। इस परियोजना से इस क्षेत्र में श्रीनगर चौरास के बीच पुल का निर्माण, श्रीकोट में विशाल स्टेडियम, संयुक्त चिकित्सालय, आडिटोरियम, मोलाराम तोमर स्मारक का निर्माण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के प्रभावित 17 डूब क्षेत्र के ग्राम में मूलभूत सुविधा स्कूल, बरात घर, पंचायत घर, बच्चों का पार्क रेलवे परियोजना द्वारा बनाया जायेगा। इस परियोजना से इस क्षेत्र में पर्यटन की मात्रा में अप्रत्याशित् वृद्घि होगी। इस क्षेत्र में पानी की मांग में बढोतरी को देखते हुए योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …