Breaking News
job

आबकारी सिपाही की शारीरिक परीक्षा में 86 सफल

job

 चम्पावत (संवाददाता)। आबकारी और प्रवर्तन सिपाही पद की शारीरिक परीक्षा छठे दिन भी जारी रही। शनिवार को आबकारी सिपाही पद के लिए हुई शारीरिक परीक्षा में 86 अभ्यर्थी सफल रहे। भर्ती प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डीएसओ आरएस धामी ने बताया कि शनिवार को हुई शारीरिक परीक्षा के लिए 435 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इसमें से 148 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि 44 पुरुष और 42 महिला अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल रहे। वहीं 62 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। शारीरिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की ऊंचाई, बीम, लंबी कूद, दौड़, बॉल थ्रो और रस्सी कूद की परीक्षा ली गई। भर्ती संपन्न कराने में उप क्रीड़ा अधिकारी आरएस मेहता, बीएस रावत, प्रदीप बोरा, अमित वर्मा, मुकेश वर्मा, चंदन अधिकारी, नीरज वर्मा, मुकेश टम्टा, कविता नेगी, नरेंद्र रावल, जीवन राय, किशोर पंगरिया, किशोर जोशी, दीपक कन्याल, रघुराज देउपा, बंशीधर थ्वाल, अनिल कुमार ने सहयोग दिया।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *