Breaking News

यूपी में मोदी की आज महराजगंज और देवरिया में रैलियां, यहां 4 मार्च को होगी वोटिंग (5)

महाराजगंज/देवरिया. नरेंद्र मोदी बुधवार को महराजगंज और देवरिया में रैली करेंगे। बता दें, इन दो रैलियों के अलावा मोदी पार्टी बीजेपी और अपनी सहयोगी पार्टियों के कैंडिडेट्स के समर्थन में पूर्वांचल में 3 और चुनावी सभाएं करेंगे। वहीं, 5 मार्च को वाराणसी में एक रोड शो भी करेंगे। दोनों रैलियों को छोड़ दें तो मोदी अब तक इस चुनाव में 16 रैलियां कर चुके हैं। बता दें कि महराजगंज और देवरिया में छठवें फेज में 4 मार्च को वोटिंग है। ये है रैली का शेड्यूल…
 
 
– मोदी पहले महराजगंज में जिला जेल के पास सुबह 11 बजे रैली करेंगे। 
– इसके बाद पीएम की दूसरी रैली दोपहर एक बजे देवरिया के आईटीआई मैदान के सामने होगी।
 
पूर्वांचल में होंगी तीन रैलियां
– मोदी पूर्वांचल में तीन और रैलियां करेंगे।
– 3 मार्च को मिर्जापुर में 4 मार्च जौनपुर में और 5 मार्च वाराणसी में होंगी।
 
मोदी अब तक कर चुके हैं 16 रैलियां
– यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी अब तक 16 रैलियां कर चुके हैं। इनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद, बहराइच, बस्ती, गोंडा, मऊ शामिल हैं।
– ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव खत्म होने तक मोदी 21 रैली कर सकते हैं।

Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *