
ऋषिकेश (संवाददाता)। स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय के अधीन हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से भानियवाला में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। गुरुवार को भानियावाला के वार्ड नम्बर दस के सभासद ईश्वर रौथाण के सहयोग से हिमालयन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कैंप में कुल 55 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 37 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। हिमालयन अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तृप्ति ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाना है। शिविर संचालन में कॉर्डिनेटर आदित्य सहरावत, व शुभम ने सहयोग दिया।