Breaking News
daru

टेंपो से देसी शराब की 70 पेटी से 3150 देसी शराब के पव्वे बरामद

daru

रुडकी (संवाददाता)। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की सीमा पर गांव खरखड़ी के पास पुलिस ने एक टेंपो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर गांव खरखड़ी के पास पुलिस ने एक टेंपो से देसी शराब की 70 पेटी जिनमें 3150 देसी शराब के पव्वे थे बरामद किए। थानाध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि यूपी से शराब लाकर उत्तराखंड में बेची जा रही है। उत्तर प्रदेश में शराब उत्तराखंड से सस्ती होने के कारण यहां अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। रविवार सुबह के समय दोनों राज्यों की सीमा पर चेकिंग शुरू कर दी गई। उसी समय एक टेंपो आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3150 पव्वे बरामद हुए। थानाध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया कि शान मोहम्मद गांव चुनहेट गाड़ा थाना रामपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और उत्तम निवासी गली नंबर 17 कृष्णानगर, कोतवाली गंगनहर टेंपो लदी शराब साथ पकड़े गये। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दोनों को गिरफ्तार किया गया। टीम में एसआई उमेश कुमार, सिपाही भूपेंद्र तेवतिया, सोनू कुमार व राजाराम शामिल रहे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *