अल्मोड़ा (संवाददाता)। केंद्र सरकार की ओर से चल रहीं अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटे गए। बुधवार को तहसील के सुदूर कुंवाली क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी भी दी गई। तहसील के सुदूरवर्ती मल्याल गांव (कुंवाली) में बुधवार को शिविर का शुभारंभ भाजपा युवा नेता दीपक कन्नू साह ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमला जोशी, सरपंच कान्हा जोशी, भूपेंद्र सिंह बजेठा, दीपक परिहार, शुभम साह, जगदीश जोशी यासीन बक्श आदि मौजूद रहे।
The National News