पटना । बिहार के अररिया में शनिवार को एक निर्माणधीन मकान गिर गया. इस हादसे में तीन की मौत हो गई. फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. ये तीनों मृतक सड़क पर राखी बेच रहे थे, तभी अचानक निर्माणधीन मकान की दीवार गिर गई. एक घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. घटना फारबिसगंज के स्टेशन चौक के समीप की है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर प्रशासन और पुलिस के लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. स्थानीय लोग भी मलबे को हटाने में मदद कर रहे हैं.
Check Also
उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …