Breaking News
old president india

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब सहित 3 हस्तियों को आज मिलेगा भारत रत्न सम्मान

old president india

नईदिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 3 हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारत रत्न से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा। देशमुख और हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा।
मुखर्जी करीब पांच दशक से राजनीति में हैं, इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार के समय पर विभिन्न पदों पर भी आसीन रहे हैं।
83 वर्षीय मुखर्जी साल 2012-2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे। इससे पहले वह साल 2009-2012 तक वित्त मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर के पद के लिए नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।
पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न मिलने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, प्रणब दा हमारे समय के एक उत्कृष्ट राजनेता हैं। उन्होंने दशकों तक देश की निस्वार्थ और अथक सेवा की है। जिसने देश के विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ी है। मैं ये जानकर खुश हूं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है।
बता दें कि भारत रत्न हिंदुस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। आखिरी बार 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मिला था भारत रत्न का सम्मान… गौरतलब है कि अब तक 45 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और अब 8 अगस्त को ये संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी। इससे पहले ये सम्मान 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को दिया गया था।


Check Also

1

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *