Breaking News
road

लगातार भारी बारिश के चलते राज्य में 215 सड़कें बंद

road

देहरादून (संवाददाता)। राज्य में लगातार बारिश से रविवार को 215 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इससे राखी बांधने जाने वाली महिलाओं समेत अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता आरसी पुरोहित ने बताया कि बंद सड़कें खोलने को करीब 250 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। सबसे अधिक 96 सड़कें पौड़ी जिले में बंद हैं, जबकि चमोली में 32, टिहरी में 15, बागेश्वर में 15, चंपावत, देहरादून और नैनीताल में 10-10 सड़कें बंद हैं। उत्तरकाशी में 12 सड़कें बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार रात से अगले 24 घंटे में राज्य में विशेषकर कुमाऊं मंडल और उनसे लगते गढ़वाल क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने या फिर यात्रा न करने की सलाह दी है। भारी बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग जिले में कई मोटर मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। कांडई कमोल्डी ब्रांच सड़क पर कई बार मलवा आने से आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

Check Also

मुख्यमंत्री ने ’देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का किया शुभारंभ

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *