देहरादून (संवाददाता)। ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बीती देर रात अवैध देशी शराब के साथ दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के एक स्कूटी में शराब लेकर ऋषिकेश की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम जयराम आश्रम हरिद्वार रोड के पास चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक नीले रंग की स्कूटी को रोका जिस पर दो लड़के सवार थे, जिनके पास पुलिस टीम को अलग अलग 100-100 पव्वे देशी शराब के बरामद हुये। चूंकि दोनो लड़के नाबालिग प्रतीत हो रहे थे तथा इनके द्वारा मद्यनिषेध क्षेत्र ऋषिकेश में स्कूटी से शराब तस्करी की जा रही थी जिस कारण दोनो नाबालिग लड़कों को संरक्षण पुलिस में लिया गया। स्कूटी को राज्य सरकार के पक्ष में नीलाम करने के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
