Breaking News
123456

त्रिवेंद्र सरकार के सफल 100 दिन

123456



देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के १०० दिन पूरे होने के अवसर पर कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों के साथ प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ संबोधन को सुना। ब्रहमपुरी, निरंजनपुर, इंदिरा गांधी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में जन समुदाय के बीच एकाग्र और ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री द्वारा कही बात को सुनकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने मनन-चिंतन भी किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मन की बात में उत्तराखण्ड को ओडीएफ स्टेट बनने की बधाई दी है। इससे प्रत्येक उत्तराखण्डवासी का हौसला बढ़ा है। स्वच्छता को लेकर भारत में जो अलख प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जगाई है, उसे पूरा उत्तराखण्ड अपनी शत-प्रतिशत क्षमता से आगे बढायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बहुत खूबसूरती में बताया कि आपातकाल के सामने लोकतंत्र की ताकत कितनी बड़ी साबित हुई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम से लोग प्रेरित हो रहे हैं। लोगों को अभी तक यह लगता था कि अपने तक ही जीवन सीमित है, लेकिन ज्मन की बातज् कार्यक्रम के बाद लोगों को लगने लगा है, कि देश एवं समाज के लिए भी अपना योगदान देना चाहिए।  आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उत्तराखण्ड को ओडीएफ स्टेट बनने की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हैंडराइटिंग बदलाव के लिए लंबे समय तक अभ्यास करना पड़ता है। उसी प्रकार स्वच्छता की आदत डालने के लिए और पुरानी आदत में बदलाव के लिए भी हमें अभ्यास करना होगा। प्रधानमंत्री के इस कथन के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और स्वच्छता कार्यक्रम ने जन-आंदोलन का रुप ले लिया है। शासकीय प्रवक्ता/मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा कि ज्मन की बातज् कार्यक्रम मन की छू लेने वाली होती है। इस कार्यक्रम से हजारों नौजवान प्रेरित हो रहे हैं। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पिछड़ा ब्रह्मपुरी क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए पुनर्वास हेतु ५६ फ्लैट का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र में मैदान का भी निरीक्षण किया। विधायक/मेयर श्री विनोद चमेाली ने इस मैदान को पार्क एवं बालिका स्कूल निर्माण की मांग रखी।  

Check Also

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *