Breaking News
12 villagers crossing the river putting their lives at risk

जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे हैं 12 गांव के लोग

12 villagers crossing the river putting their lives at risk

उत्तरकाशी  (संवाददाता)। खरादी नंगाण गांव मोटर पुल की एप्रोच रोड के बह जाने से नंगाण गांव व धार मंडल क्षेत्र के 12 गांव के हजारों ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को जान को जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है।नौगांव ब्लाक के अंतर्गत खरादी से यमुना नदी के उस पार धार मंडल क्षेत्र में 12 गांव है। इन गांव के लिए खरादी-नंगाण गांव मोटर मार्ग में यमुना नदी पर पुल लगा हुआ है। वर्ष 2013 की आपदा में इस मोटर मार्ग पर बने मोटर पुल की एप्रोच रोड बह गई थी। एप्रोच रोड के बहने से बरसात के दौरान नदी का जल स्तर बढऩे के बाद पुल के उस ओर भी नदी का अत्यधिक पानी रहता है। जिससे बरसात के दौरान इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों तथा खरादी इंटर कॉलेज एवं बड़कोट डिग्री कॉलेज में पढऩे आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पुल के एप्रोच रोड बहने के बाद से अब तक 6 साल बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक भी इस पुल की एप्रोच रोड नहीं बनाई जा सकी है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है। नदी का जलस्तर कम होने पर ग्रामीण किसी तरह इस पुल से आवाजाही करते हैं। लेकिन, बरसात में जल स्तर बढऩे से ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को अपनी जान को जोखिम में डालकर पैदल ही इस नदी को पार करनी पड़ती है। विभाग द्वारा यहां पर आज भी आवाजाही के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि ग्रामीण लगातार इस एप्रोच रोड को बनाने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों में यशवंत चौहान, प्रदीप सिंह चौहान, विनोद चौहान, दिनेश चौहान, आलेंद्र सिंह आदि का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से यमुनोत्री मार्ग पर हो रहे ऑल वेदर रोड का मलबा मोटर पुल के एप्रोच में डंप करने की मांग की थी। लेकिन, प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज भी यमुना नदी का जलस्तर बढऩे पर मजबूरी में लोग अपने जीवन को दांव पर लगाकर पैदल ही इस नदी को पार कर रहे हैं। स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द यहां पर स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है।
0

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *