
नई टिहरी (संवाददाता)। थत्यूड़ क्षेत्र में 108 सेवा के संचालित न होने से मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने सरकार से शीघ्र क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने की मांग की है। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ मुख्यालय में 108 सेवा बीते करीब एक सप्ताह से संचालित न होने से मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी सुरेन्द्र रावत का कहना कि क्षेत्र में 108 सेवा के संचालित न होने से मरीजों को इलाज के लिए निजी वाहन बुक कर करीब 70 किमी. दूर देहरादून जाना पड़ रहा है। बताया बीते कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के तेवा गांव निवासी भरत सिंह गंभीर बीमार हो गए थे। 108 सेवा के संचालित न होने के कारण उनके परिजनों द्वारा निजी वाहन को करीब चार हजार की बुकिंग पर लेकर कर उन्हें इलाज के लिए देहरादून ले जाय गया। बताया गर्भवती महिलाओं को भी उनके परिजन इसी तरह से ले जाने को मजबूर है। कहा क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा के संचालित न होने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से शीघ्र क्षेत्र में 108 सेवा को संचालित करने की मांग की है। मांग करने वालों में महिपाल रावत, सोमवारी नौटियाल, गोविंद सिंह नेगी आदि शामिल है।