उत्तराखंड। प्रदेश में पिछले २४ घंटे में १० कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि २०८१ और लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, इस दौरान ३२९५ मरीज ठीक हुए हैं, जबकि २५५६० एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार सामने आए २०८१ नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक ७६१, हरिद्वार में २०६, नैनीताल में १५०, अल्मोड़ा में २०९, बागेश्वर में १०६, चमोली में १०६, चंपावत में २६, पौड़ी में ८८, पिथौरागढ़ में ८९, रुद्रप्रयाग में १४२, टिहरी में ६५, ऊधमसिंह नगर में ११९ और उत्तरकाशी के १४ मामले शामिल हैं। वहीं, बुधवार को ३२९५ कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। विकासनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार तीसरे दिन भी भारी कमी दर्ज की गई है। विकासनगर क्षेत्र में कराई गई कोविड जांच में कुल १७ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के मामलों में आ रही कमी से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। उधर, स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। कोरोना संक्रमण की जांच कि लिए क्षेत्र में की जा रही आरटीपीसीआर व एंटिजन जांच में बुधवार को १७ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उप जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विजय सिंह का कहना है कि तीन दिनों से कोविड जांच के दौरान पाए जाने वाले मरीजों की कम संख्या आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …