Breaking News
delhi metro

मेट्रो स्टेशन पर मिले 1 करोड़, युवक-युवती हिरासत में

delhi metro

नईदिल्ली । दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान उस समय दंग रह गए जब एक युवक-युवती के बैग से एक करोड़ रुपए मिले। यह रुपए स्कैनर में डाले गए एक बैग से बरामद किए गए। इन दोनों को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया, इसके बाद मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया।  सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9:35 बजे वो मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन में प्रवेश के लिए जब इन दोनों ने अपने सामानों की जांच के लिए रुपयों से भरे बैग को जैसे ही स्कैनर में डाला, उसमें स्कैन कर रहे सीआईएसएफ कर्मी को बैग में बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डी होने जैसा नजर आया। इसके बाद टीम ने उनसे बैग खुलवाकर जांच की तो बैग से 500, 2000 और 200 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। बैग लेकर आए युवक-युवती की पहचान राजस्थान के रहने वाले विकास चौहान (20) और जबलपुर की रहने वाली आरती (20) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें नेहरू प्लेस स्थित मेट्रो रेल पुलिस के थाने को सूचित किया गया। कुछ ही देर में सीआईएसएफ और रेलवे पुलिस के सीनियर अफसर भी वहां पहुंच गए। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग जबलपुर से पैसे लेकर चले थे। वहां के एक व्यापारी ने इन्हें यह रकम दी थी, जो इन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में किसी शख्स के हवाले करनी थी। उस जगह का पता इन्हें चांदनी चौक पहुंचने के बाद फोन पर बताया जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही दोनों पकड़े गए।

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *