Breaking News

सीएम ने कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

-6.23 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है भवन

-कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही नई तकनीकों से रूबरू हो सकेंगे किसान

रायपुर (जनसम्पर्क विभाग)। कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही नई तकनीकों से रूबरू हो सकेंगे किसानमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से लगे जोरा क्षेत्र में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने वर्चुअल क्लासरूम का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे नवीन तकनीकों के बारे में मौजूद विशेषज्ञों से जानकारी ली। इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अब तक कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के भवन में संचालित हो रहा था। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नजदीक ही 5430 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 6.23 करोड़ रुपये की लागत से कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित भवन में 8 क्लास रूम, 1 मॉडर्न वर्चुअल क्लासरूम, 11 लैबोरेटरी, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, 400 वर्ग मीटर में वर्कशॉप के साथ ही प्रशासनिक खंड भी है।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

One comment

  1. Wow, amazing blog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The entire look of your site is
    magnificent, as neatly as the content! You can see similar
    here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *