देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड पुलिस के सिपाही संतोष कुमार ने ओपन सलेक्शन ट्रायल वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संतोष के इस प्रदर्शन पर पुलिस महानिदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने खुशी जाहिर की। संतोष का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। रोहतक में 24 से 28 जनवरी के बीच ओपन सलेक्शन ट्रायल वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें देशभर के तीरंदाज शामिल हुए थे। उत्तराखंड के संतोष कुमार ने सिर्फ डेढ़ साल की मेहनत में तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2087 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे संतोष का चयन इंडिया कैंप के लिए हो गया है। तीरंदाजी में संतोष के इस प्रदर्शन पर डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बधाई देते हुए आने वाले खेलों की तैयारी में जुटने को कहा।
The National News
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites