Breaking News
22008382 101195073966512 7811036790572693977 n

तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर

22008382 101195073966512 7811036790572693977 n

अगस्त्यमुनि। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेले की तैयारियां जोरों पर है। गांवों में इन दिनों यह उत्सव चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के युवाओं की इस पहल को देश विदेश में रह रहे प्रवासियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
नन्दाअष्टमी पर लगने वाले इस खास पौराणिक मेले को इस वर्ष से भव्य रूप दिये जाने से क्षेत्र में उत्साह का माहोल बना हुआ है। इन दिनों मेला समिति 6 सितम्बर से शुरू होने वाले इस मेले को अन्तिम स्वरूप दिये जाने के लिये प्रयासरत है।
मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व संस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संर्वधन के लिये आवश्यक है। इसलिये हर एक दशज्यूलावासी इस आयोजन में यथाशक्ति सहयोग कर रहा है।
मेले के संरक्षक निर्वतमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत भण्डारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस मेले को पूर्ण सहयोग मिलने से क्षेत्रवासियों का उत्साह बड रहा है।
कमेटी के महासचिव कालिका काण्डपाल ने जानकारी देते हुये कहा कि तीन दिन दिवसीय मेले का उद्धाटन केदारनाथ विधायक मनोज रावत व समापन उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत करेंगे। साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, निर्वतमान ब्लाक प्रमुख जगमोहन रौथाण, सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा व कुलदीप रावत मेले में अतिथि रहेंगे।
मेला संयोजक निधेकिशोर ने बताया हेमा नेगी करासी की प्रस्तुति, महिला मंगल दलों की भजन गायन एवं झुमेलो प्रतियोगिता, मां चण्डिका की देवारा यात्रा, डा. उमाशंकर सती द्वारा स्वरबद्ध जीतू बगड्वाल की गाथा, गढ़कवि सर्वेश्वर काण्डपाल की रचनाओं की प्रस्तुति, गढ़वाली कवि सम्मेलन व विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगितायें इस मेले को खास बना रही है।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *