Breaking News

रांची टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लेने वाले अश्विन के नाम रहा ये रिकॉर्ड

ashwinरांची : भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अश्विन ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को एक विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया.

दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं. अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक विकेट की दरकार है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में वह यह रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे.  

ये भी पढ़ें- अश्विन के लिए खास है रांची का जेएससीए स्टेडियम

क सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्‍गज अश्विन के पीछे हैं. मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे. इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे. इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे.


Check Also

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *