Breaking News

पीएम मोदी आज डेनमार्क के दौरे पर

ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 मई तक यूरोप के अहम दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री जर्मनी पहुंचे। आज वह डेमार्क में रहेंगे। सोमवार को जर्मन पहुंचे पीएम का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। जर्मनी में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा किए गए व्यापक सुधारों के बारे बताया और भारत में स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न की बढ़ती संख्या के बारे में जानकारी दी। सोमवार को भारत और जर्मनी ने स्वतंत्रए मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत के महत्व पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप निर्बाध वाणिज्य एवं नौवहन की स्वतंत्रता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसल ओलाफ स्कोल्ज द्वारा अंतर-सरकारी परामर्श के छठे दौर की सह-अध्यक्षता के बाद दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में ये बातें कही गईं। पीएम मोदी बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहाए श्मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जर्मनी में श्मां भारतीश् के बच्चों से मिलने का अवसर मिला। आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। आप में से कई लोग जर्मनी के विभिन्न शहरों से बर्लिन आए हैं। सुबह मैं बहुत हैरान था कि यहां इतनी ठंड है लेकिन कई छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह 4-4:30 बजे आ गए थे। आपका ये प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है।


Check Also

देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला

देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *