ऋषिकेश (संवाददाता)। वीरभद्र मार्ग स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक युवक ने ओपीडी ब्लॉक की दूसरी मंजिल से अचानक छलांग लगा दी। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल युवक को इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया। यहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स प्रशासन के मुताबिक, युवक मानसिक अवसाद से ग्रस्त है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सुनील (28) पुत्र राजपाल निवासी गली-3 बापूग्राम को परिजन इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स के मनोरोग विशेषज्ञ के पास लेकर आए थे। परिजन चिकित्सा कक्ष के बाहर लगी बैंच पर बैठकर प्रतीक्षा कर रहे थे कि इसी बीच उनके साथ बैठा सुनील अचानक उठा और दौड़ता हुआ रेलिंग के पास पहुंच गया। परिजन और वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसने रेलिंग से नीचे छलांग लगा दी। यह देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बुरी तरह घायल युवक की पत्नी प्रीति ने बताया कि उनके पति राजमिस्त्री का काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से काम नहीं मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। इसलिए उन्हें एम्स में मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाने लाए थे। प्रीति ने आरोप लगाया कि जहां से उनके पति ने छलांग लगाई, वहां सफाई कर्मचारी फर्श साफ कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी सुनील को नहीं रोका। इधर, उपनिरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, घायल की हालत स्थिर बनी हुई है।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …