रामकृष्ण प्रदेश के दो अनमोल रतन
कर रहे हैं जी – तोड़ जतन
मिटाने को हिन्दू-मुस्लिम के बीच की खाई
जय-जय दो महान सपूत भारत माई।
रामकृष्ण प्रदेश की योगी सरकार
पूरे देश में हो रहा यह पहली बार
मदरसों में चलाया जाता रहा कट्टरता का कारोबार
पहनाया जाता रहा इसे तुष्टिकरण का हार
जुटे हुए हैं योगी जी करने को इसे तार-तार।
कांग्रेस सपा और बसपा
वोट के लिए बने हैं नफरत के सौदागर
योगी और वसीम रिज़वी कर रहे उजागर
देशहित के कामों से बराबर।
योगी जी रामकृष्ण प्रदेश के वज़ीर-ए-आला
वसीम रिज़वी जी शिया वक्फ़ बोर्ड वाला
पहले की हुकूमतों का दिल रहा काला
नहीं तोड़ा इन हुकूमतों ने कट्टरता और नफ़रत का ताला।
रामकृष्ण प्रदेश के बड़े दिल वालो
योगी सरकार के सुर में सुर मिला लो
मोदी जी की महानता के गुण गा लो
कर्मवीर वसीम रिज़वी जैसों को दिल में बैठा लो
प्रदेश से कौमी-नफ़रत, जातीय-नफ़रत हटा लो
रामकृष्ण प्रदेश को भारत का नम्बर वन प्रदेश बना लो।
Virendra Dev Gaur (Veer Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)