रुडकी (संवाददाता)। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए छबील लगाकर मजदूरों और रिक्शा चालकों पानी की बोतल और तौलिए बांटे। साथ ही लोगों से अपील की कि जल और भोजन की बर्बादी न करें। भगत सिंह तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने गर्मी और लू से बचाने के लिए आम का पन्ना, जलजीरा और सरबत राहगीरों को पिलाया। साथ ही मजदूरों एवं रिक्शा चालकों को तौलिए व पानी की बोतल वितरित की। संगठन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जा रहा है। सचिव गौरव ने कहा कि ब्रिगेड समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। आगे भी करता रहेगा। उन्होंने जनता को आगाह किया और कहा कि वे अपने आस-पास साफ सफाई रखें पानी बचाएं। पेड़ पौधें लगाएं, भोजन को बेकार मत फेंके। जितना जरूरत हो उतना ही थाली में लें। इस अवसर पर गौरव कुमार, अमनदीप सिंह, अजीत सिंह, गौरव दुआ, ऋषभ चौधरी, प्रशांत अग्रवाल, अंकित चौधरी, टिंकू, रिंकू, अंकुश सोनी, पवन, सतनाम सिंह, रमनजीत सिंह, रिंकू गैरा , पुनीत सिंह माटा, हरप्रीत सिंह, हैप्पी सिंह, आनंद सिंह, अंकुर त्यागी, प्रांशु मल्होत्रा, रवि पाल, मयंक कश्यप, उज्जवल शर्मा, सोनू राणा, दीपक, प्रिंस, राजू चौधरी, सुशील पुंडीर, मनोज कर्णवाल ,अभिषेक आदि मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …