Breaking News

जनता की जो भी समस्याएं होंगी, हम उनका निराकरण करेंगे: सीएम तीरथ

देहरादून। सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना जी के समर्थन में आज विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह बड़ा दुःख का विषय है कि आज सुरेंद्र जी हमारे बीच नहीं है, सिर्फ उनकी यादें हमारे साथ जुड़ी हैं। जीना जी काफी हंसमुख स्वभाव के थे। वे जनता के कल्याण के लिए हमेशा जुटे रहते थे। उनके अधूरे कार्यों को अब महेश जीना जी ने पूरा करने का संकल्प लिया है। जनता की जो भी समस्याएं होंगी, हम उनका निराकरण करेंगे। राज्य सरकार उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा करती है।
इस अवसर पर मेरे साथ माननीय शिक्षा मंत्री Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद माननीय Dushyant Kumar Gautam जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष Madan Kaushik जी और माननीय पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री Rekha Arya राज्यमंत्री – स्वतंत्र प्रभार जी और सहकारिता मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी भी उपस्थित थे।

Check Also

Mines Oyununu Ücretsiz Dene

Mines Oyununu Ücretsiz Dene

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *