Breaking News

वार्ड नंबर 53 माता मंदिर रोड के पार्षद अनूप नौडियाल ने किया ध्वजारोहण

देहरादून । स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष में वार्ड नंबर 53 माता मंदिर रोड के माता मंदिर चौक में पार्षद अनूप नौडियाल के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया । माता मंदिर कॉलोनी के वरिष्ठ विपिन चंद्र कंडवाल जी ने ध्वज फहराया ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरण और आयुर्वेदिक आयुष किट वितरित की गई कार्यक्रम में पार्षद अनूप नौडियाल जी वरिष्ठ विपिन चंद्र कंडवाल जी शक्ति केंद्र संयोजक कुलदीप डंगवाल , शिशुपाल सिंह रावत भैरव दत्त कंडवाल, पीएन डिमरी , बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कठैत, अभिषेक पाल, किरण चन्द्र झिलडियाल, गिरीश चंद्र नौडियाल, सुनील चोपड़ा ,सुनील गोदियाल , सोमराज , वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल के मंडल उपाध्यक्ष , राजेंद्र सिंह कठैत मंडल मंत्री , प्रमोद नौटियाल , सुमन नगर के सचिव ,पदम सिंह धमादा , राजेश डबराल, वरिष्ठ , प्रेम सिंह गुसाईं , अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष , फैजल चांद , जमशेद , जावेद खान,यमुना प्रसाद उनियाल , प्रभाकर रावत , जगदीश पवार , दिवाकर उनियाल ,आकाश नौटियाल, सुनील थपलियाल , आशु रावत , बलजीत सोढी , दीपक नेगी, क्षेत्र के सम्मानित जनता और प्यारे बच्चे शामिल हुए।

Check Also

द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंडपेरेंटस डे मनाया

द नेशनल न्यूज़ , देहरादून। द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी सभी शाखाओं में बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *