विराट कोहली ने शादी में सिर्फ करीबी मित्रों को बुलाया
विराट के करीबी मित्र भी हुए इटली रवाना
विराट कोहली के परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘कोहली का परिवार कुछ दिन पहले ही इटली के लिए रवाना हो चुका है। दिल्ली से उनके कुछ बेहद करीबी मित्रों को ही आमंत्रण मिला है। इनमें से विराट कोहली के एक बचपन के मित्र हैं, जो उनके साथ लीग क्रिकेट खेलते थे और दूसरे उनको फिटनेस की सलाह देने वाले। शुक्रवार की सुबह ही विराट के मेहमान इटली के लिए रवाना हुए हैं। शादी के कार्यक्रम फ्लोरेंस और मिलान में आयोजित होंगे। ‘सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली के दिल्ली के पूर्व कोच राजकुमार शर्मा शुक्रवार को सुबह ही एक महत्वपूर्ण मैच छोड़कर इटली के लिए रवाना हुए हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं गया है। –साभार