दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैक्सीन सेंटर में एक बार फिर वैक्सीन की डोज पहुंच गई है। बुधवार को वैक्सीन की २० हजार डोज जिले को उपलब्ध कराई गई है। इसके बाद गुरुवार से फिर से दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। हालांकि सिर्फ कोवीशील्ड की डोज ही मिली हैं, कोवैक्सिन शामिल नहीं है। इस बार दुर्ग शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ज्यादा से ज्यादा सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। दरअसल, जिले में केवल कोवीशील्ड की डोज मिली है। कोवैक्सिन की डोज नहीं मिली। इधर, जिले में अब तक करीब ८ लाख १६ हजार ८७ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।
जिले में इन वैक्सीनेशन सेंटर पर लगेगा टीका
वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए। जिसमें नगर निगम भिलाई में ३०, दुर्ग निगम क्षेत्र में २०, रिसाली में १२, धमधा में २७ और पाटन में २० सेंटर बने है। जहां केवल कोवीशील्ड का ही टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन सुबह ८ से शाम ५ बजे तक जारी रहेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी केंद्र संचालित होगा।
दुर्ग शहर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
महावीर कोविड़ सेंटर, धमधा नाका, पोटिया कला, बधेरा,दिगाम्बर जैन मंदिर, नवीन प्राथमिक शाला, आदित्य नगर, नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, गया बाई स्कूल,गया नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर,बोरसी भाठा स्कूल, सुराना कालेज, केलाबाड़ी, सिंधी धर्म शाला, पुलगांव स्कूल, उरला स्कूल, मिडिल स्कूल पोटियाकला, सिकोला भाठा स्कूल, बाज़र चौक, कसारीडीह स्कूल, साई मंदिर के सामने, सरदार बल्लभ भाई पटेल, केंद्रीय जेल, के अलावा कृष्ण धर्मशाला गंजपारा में वैक्सीन की २० केंद्रों व्यवस्था की गई है।