
देहरादून/उत्तरकाशी । “कोई नहीं रहेगा भूखा यही रहेगा प्रयास हमारा” उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार उन असहाय व गरीब व्यक्तियों की सहायता की जा रही है जो मजदूरी कर अपना पेट भरते हैं आजकल काम न मिलने से वह अपने लिए खाद्यान सामग्री नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे ही कुछ असहाय एवं गरीब मजदूरों के द्वारा थाना बडकोट पर आकर अपनी समस्या बताई गई तो बडकोट पुलिस द्वारा उन मजदूरों के लिए थाने के मैस भोजनालय में भोजन बनवाकर उन्हें भोजन करवाया गया। –साभार Uttarkashi Police