Breaking News

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने छिपे हुए तबलीगी जमातियों को चेताया

DGP UK

     ऐ तबलीग वालो अपनी कोरोना जाँच करा लो

  (ऐलान डी जी पी साहब का, अंदाज झुग्गीवाला का)

उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अनिल रतूड़ी का ऐलान
राज्य के हर एक आदमी की हमको प्यारी है जान
इसलिए दिल्ली मरकज से लौटे तबलीगियो छिपाओ मत अपनी पहचान
अड्डों से बाहर निकलकर कराओ जाँच बचाओ अपनी और दूसरों की जान
छह अप्रैल की समय सीमा पर रखना है तुम सबको ध्यान
बाहर आओ सामने आओ छोड़ कर जिद्द और अज्ञान
इस समय सीमा के बाद पकड़े गए तो माफ करे हमको भगवान
किसी को हुआ संक्रमण तो हत्या की कोशिश का लगाएंगे तुम पर इल्जाम
हत्या का चलेगा मुकदमा अगर गई तुम्हारे कारण किसी मासूम की जान
एक भारतीय की तरह मान लो हमारी पेशकश रख लो हमारा मान
अन्यथा बच नहीं पाओगे मत समझो खुद को पहलवान
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला तो कहता है तुम्हे जिहादी हैवान
किन्तु मेरा अपना विचार है तुम हो एक इनसान
आओ एक दूसरे से मिलकर जिताएं राज्य को लेकर कोरोना की जान
आओ दम लगाकर बोलें जय उत्त्तराखंड जय भारत महान
अनिल रतूड़ी का पेश है हर कोरोना-सेनानी को सलाम
राज्य के हर नागरिक को रखे सलामत माँ भगवती और भगवान
गंभीरता से समझिए आप सब मेरा यह ज़रूरी पैगाम।
धन्यवाद।                     सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *