Breaking News

डीजीपी अनिल रतूड़ी की सही समय पर की गई पहल का असर

police mukhyalye

बगावती तबलीगियों पर शिकंजा

उत्तराखंड पुलिस को दिल से खास बधाई
5 अप्रैल शाम वाली डीजीपी अनिल रतूड़ी की कड़की रंग लाई
24 घंटों के अन्दर 180 बागी तबलीगियों को बाहर खींच लाई
वे 2 जो छिप रहे थे उन पर दफा 307 लगाई
हत्या के प्रयास की इस दफा में 10 साल की सजा हो सकती है भाई
इसके अलावा और इससे पहले
41 छिपे तबलीगियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई
लक्सर में तबलीगियों को शरण देने वाले 4 लोगों पर भी प्राथमिकी कराई
कुल 44 पर अफवाह फैलाने के खिलाफ हुई कार्रवाई
4071 पर लॉक डाउन की खिलाफत पर कार्रवाई
पूरे राज्य में 3331 वाहनों को सीज किया, यह है अब तक की कार्रवाई
राज्य के खाकीधारी कोरोना-वीर फर्ज को लेकर हैं गम्भीर
लॉक डाउन को लेकर बहुत सीरियस हैं कोरोना के खाकीवीर
साँप मरे और लाठी न टूटे वाली पेश कर रहे हैं नज़ीर
राज्य के सभी खाकी कोरोना वीरों को सैल्यूट करो वीर
पुलिस पर कोरोना युद्ध का बहुत भारी है दारोमदार
किन्तु तबलीगियों के उपद्रव हैं राक्षसी और गैर-जिम्मेदार
आसान नहीं इनकी खुरापाती फितरत से पाना पार
पर उत्तराखंड पुलिस देश में साबित होगी सबसे असरदार
नायकों अनिल रतूड़ी और अशोक कुमार की जोड़ी का जलवा रहे बरकरार
तेवर रहे यही तो उत्तराखंड में होगी कोरोना की सबसे पहले करारी हार।
धन्यवाद।                         सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून

Check Also

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *