देहरादून (संवाददाता) । उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन ने आठवां युवा अवार्ड 18 नवम्बर को यूफा एवार्ड में उत्तराखंड के 16 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कलाकारों की लिस्ट जारी करते हुए एसोसिएशन के संयोजक एसपीएस नेगी ने बताया कि इस वर्ष 16 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपीएस नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम कौलागढ़ के कम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित की जाएगी। इस दौरान उन कलाकारों , लोक गायक, नायक, नायिकाओं , कैमरा मैन, गीतकार , निर्माता , निर्देशक , एडिटर एंव समाजसेवियों को प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष यह अवार्ड राजेश यादव अशोक कुमार रमेश रावत धर्मेंद्र परमार, हेमंत पांडे, अतीक अहमद, विमल बहुगुणा, वीरेंद्र राजपूत, दीपक बंगवाल, हरीश मंगोली, विनोद बछेती, बबराणा , तियुशा भट्ट , प्रियंका रावत, रोमी डंग और उर्वशी रौतेला को भी शामिल किया गया है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …