देहरादून (संवाददाता)। बेरोजगारों ने रोजगार पाने के लिए हर वो हथकंडा अपना लिया है जिससे कि वह शीघ्र सरकार का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। सोमवार को परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड बेरोजगारों ने अपनी कमीजें उतार कर अर्द्धनग्न अवस्था में सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले धरना स्थल पर सरकार की अनदेखी पर नारेबाजी की। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगार व्यायाम प्रवक्ताओं की नियुक्ति और पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक में शारीरिक विषय को अनिवार्य करने की मांग को लेकर तमाम कोशिशें कर चुके हैं। बावजूद इसके सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही। जिसे लेकर युवाओं में भारी रोष है। पांडेय ने कहा कि बेरोजगारों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का मात्र यही संदेश है कि सरकार को यह देखकर शर्म आए कि उसके राज में बेरोजगार युवा अर्द्धनग्न होने की हालत में आ गए हैं। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता ऐसे ही आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र खत्री, अर्जुन लिंगवाल, सुमन सिंह नेगी, आलोक नैथानी, हिमांशु राजपूत, राजेंद्र सिंहे, रणवीर गुसाई, एमपी सेमवाल, सूरज रावत आदि शामिल रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …