
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। अटल जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिली। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा। अटल जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रहा था। उत्तराखण्ड को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, उन्होंने ही उत्तराखण्ड राज्य के गठन को मंजूरी दी थी। अटल जी ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए विशेष औद्योगिक पैकेज भी स्वीकृत किया। अटल जी के विचार व आदर्श हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
The National News