Breaking News
139904717 679254129412284 4960742434895069767 n

घटना करने की नियत से रात्रि में घूमते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार

139904717 679254129412284 4960742434895069767 n

ऋषिकेश (दीपक राणा) । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद में संदिग्ध एवं चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने व निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उक्त विषय में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा रात्रि गश्त पर नियुक्त चीता मोबाइल एवं गस्त पार्टियों को संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ करने व निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर कल रात्रि गश्त के दौरान समय 21.30 बजे

लेबर कॉलोनी तिराहा आईडीपीएल ऋषिकेश के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो संदिग्ध लड़कों को रोक कर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग चाकू बरामद हुए।

नाम पता अभियुक्त गण
*********************
1- बबलू सिंह पुत्र स्वर्गीय मिश्री लाल निवासी मकान नंबर 174 विश्वकर्मा चौक चोर बाजार ऋषिकेश
उम्र 40 वर्ष

2- मोंटू पुत्र स्वर्गीय तारा चंद निवासी मायाकुंड ऋषिकेश
उम्र 32 वर्ष

———————————–
बरामदगी विवरण
***************
02 (दो) अवैध चाकू
( दोनों से अलग-अलग)
—————————––——–
पकड़े गए दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट की धारा 25/4 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *