गुवाहाटी। बुधवार को गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 26 लोग गायब हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाव में कुछ छात्र भी सवार थे. नाव अचानक एक निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकरा गई, जिसकी वजह से नाव बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि नाव में सवार कुछ यात्री नदी को पार कर बाहर आ गए. सूत्रों के मुताबिक, नाव में 40 लोग सवार थे. स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बचाव दल ने दो व्यक्तियों के शव को निकाला है. कामपरूप के डिप्टी कमिश्नर कमल बैश्य ने इस घटना की पुष्टि की है.
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …