Breaking News
trump 663663

ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के निधन पर शोक जताया

trump 663663



वाशिंगटन  । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रुथ जिंस्बर्ग के निधन पर शोक जताया है। ट्रम्प ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि जिंस्बर्ग के निधन से वह दुखी हैं। उन्होंने कहा , वह एक अद्भुत महिला थीं। राष्ट्रपति ने शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए किसी भी उम्मीदवार की फिलहाल घोषणा नहीं की है।
व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता के मैक्नेनी ने कहा कि जिंस्बर्ग के सम्मान में व्हाटइ हाउस का झंडा झुका दिया गया है। जिंस्बर्ग का शुक्रवार को निधान हो गया।वह 87 वर्ष की थी और कैंसर से जंग लड़ रही थीं। वह 27 वर्ष तक इस पद पर रहीं। एबीसी न्यूज के अनुसार इस पद के संभावित उम्मदवारों की सूची में केवल एक महिला का नाम शामिल है।
सीनेट ने नेता एम मैक्कोनेल ने कहा कि ट्रम्प जिस उम्मीदवार की घोषणा करेंगे उसे चेम्बर का पूर्ण समर्थन मिलना चाहिए। जिंस्बर्ग नेअपनी मौत से कुछ समय पहले अपनी पोती से कहा था कि वह चाहती हैं कि देश में राष्ट्रपति चुनाव होने तक उनकी सीट खाली रहे। सांसद चुक चुमर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव होने तक न्यायाधीश का पद खाली रहना चाहिए।

Check Also

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *