Breaking News
murder delhi

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर

मिलकर खाया रात का खाना और सोते समय लड़के ने ले ली पूरे परिवार की जान

murder delhi

नई दिल्ली । वसंत कुंज के किशनगढ़ गांव में माता-पिता और बहन की हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता और परिवार की डांट से नाराज होकर सूरज ने चाकुओ से गोद सबकी हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड ने देश की राजधानी को दहला दिया है। सूरज ने बिल्कुल पेशेवर अपराधी की तरह इस घटना को अंजाम दिया। वारदात से पहले सबकुछ सामान्य था, सबने मिलकर खाना खाया था। रात को सूरज ने चाकुओं से 30 बार वार कर तीनों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, पिता मिथिलेश को यह पता लग चुका था कि उनका इकलौता बेटा गलत रास्ते पर चलने लगा है। वह इसका विरोध करते थे और कई बार बेटे के न मानने पर उसकी पिटाई भी कर देते थे। बस, इससे ही नाराज होकर बेटे ने अपने परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने पिता की हत्या करने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उसने उसकी आजादी में रोड़ा बनने वाली मां और अपनी बहन को भी मार डाला।  तीनों को सोते हुए मारा गया। इन तीनों के ऊपर चाकू के कम से कम 30 वार किए गए। बहन नेहा का तो गला भी काट दिया गया जबकि पिता के पेट, गले और छाती पर चाकू व कैंची के ताबड़तोड़ वार किए गए। साउथ-वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य का कहना है कि आरोपी सूरज ने बताया कि उसने और उसके आठ-दस दोस्तों ने (जिसमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं) ने मिलकर महरौली में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था।  किराए के रूप में हर दोस्त 500 से 700 रुपये मकान मालिक को देता था। यहां ये सब दोस्त अपनी तरह से आजादी की जिंदगी जीते थे। पुलिस ने यह नहीं कहा है कि ये लोग यहां अय्याशी और नशा करते थे लेकिन आजादी वाली जिंदगी जीने की बात कही है। इसे यह आजादी का नाम देते थे। पिता सूरज के रोज-रोज देरी से घर आने का विरोध करता था जिससे सूरज चिढऩे लगा था। उसने अपने पिता से कहा भी था कि उसे उसके हिसाब से आजादी वाली जिंदगी जीने दें। पिता अपने बेटे का भविष्य बेहतर बनाने के लिए उससे जल्दी घर आने और पढऩे-लिखने के लिए कहते थे जो कि सूरज को अच्छा नहीं लगता था। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ही सूरज ने महरौली से चाकू और कैंची खरीदी थी। उस दुकान का भी पता लग गया है।  पुलिस का कहना है कि अपने माता-पिता और बहन को सूरज ने अकेले ही मारा। घर में कोई लूट नहीं हुई। वारदात की रात सोने तक सब कुछ सामान्य रहा। सभी ने साथ-साथ खाना खाया। इसके बाद सूरज माता-पिता और बहन के सोने का इंतजार करता रहा। जब सभी सो गए तो उसने देर रात करीब 3 बजे पहले अपने पिता को मारा। फिर मां पर वार किया। इसी दौरान बहन नेहा जग गई। उसने शोर मचाना चाहा तो उसे चाकू से गोद डाला। यहां मां बेटी को बचाने आईं तो मां पर भी चाकू के ताबड़तोड़ वार कर डाले। इसके बाद तीनों पर कैंची से भी वार किए। पुलिस ने इसके करीब चार साल पहले अपहरण हुए मामले से भी पर्दा उठा दिया है। पुलिस का कहना है कि यह खुद ही घर से भाग गया था और अगले दिन खुद ही पिता को अपहरण की झूठी कहानी बताने के बाद वापस आ गया था। इस मामले में पुलिस कॉल नहीं की गई थी। यह कथित रूप से अपहरण होने के अगले दिन गाजियाबाद जिले के मोद नगर रेलवे स्टेशन पर मिला था।  बताया जाता है कि सूरज अक्सर पैसों को लेकर अपने पिता मिथिलेश से झगड़ा भी करता था। कुछ दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। मां से वह लड़ाई कर लेता था। पुलिस को शक है कि शायद उसकी संगत खराब हो गई थी। मिथिलेश के किशनगढ़ वाले फ्लैट के मेन गेट का ताला हर रात करीब 11 बजे बंद कर दिया जाता था। इसके बाद जो भी किराएदार या दूसरा कोई आता था उसके लिए गेट मकान मालिक की ओर से ही कोई खोला जाता था।  मंगलवार रात बिल्डिंग में रहने वाले एक किराएदार रात करीब 11:15 बजे आए थे। गेट सूरज की मां सिया ने खोला था। उस वक्त तक सबकुछ ठीक लग रहा था। किराएदार का कहना है कि उन्हें एक बार भी नहीं लगा कि कोई समस्या है। उन्हें सुबह करीब 4:30 बजे पता चला कि अंकल-आंटी और उनकी बेटी को मार दिया गया है। बदहवास सूरज ने ही उन्हें यह जानकारी दी थी। सूरज ने कहानी बनाई कि हत्यारे दो थे। वे वारदात को अंजाम देने के बाद बालकनी से भाग गए। तीनों को बेरहमी से मारा गया था और मौका-ए-वारदात पर खून ही खून बिखरा हुआ था। मगर, बालकनी में कहीं भी खून के निशान नहीं थे। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि यह किसी बाहरी व्यक्ति का काम नहीं। बाद में पुलिस की पूछताछ में सूरज टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Check Also

Everything you need to know about online casinos without Gamstop

Everything you need to know about online casinos without Gamstop

One comment

  1. Die eingezahlten Beträge sind unseren 20bet Casino Erfahrungen zwischen sofort
    über wenigen Minuten oder einigen Werktagen verfügbar. Das
    20bet Casino zeigt einmal mehr, dass es sich um einen seriösen Anbieter handelt.
    Die Spielercommunity dankt es 20bet und wächst unseren Erfahrungen nach weiter.
    20bet zeigt einmal mehr, dass es gelingen kann sich nicht
    nur auf die etablierten, sondern auf die Newcomer zu konzentrieren. Darunter finden sich Branchengrößen, wie Pragmatic Play, BigTimeGaming, Wazdan oder Netent in Hülle und Fülle.
    Über die einfache Suchfunktion können die Spiele nach Namen gesucht und direkt gespielt werden.
    Neben den zahlreichen OnlineSlots bietet das 20 Bet Casino auch eine breite Palette an klassischen Tischspielen. Ein zweiter
    Einzahlungsbonus bietet eine weitere Chance, etwas Bonusgeld zu erhalten. 20Bet ist vollgepackt mit unterhaltsamen Casinospielen und bietet tolle Boni und Aktionen, die
    den Spielern Lust machen, weiterzuspielen.
    Klicken Sie dazu einfach auf den kleinen Wolkenpunkt in der
    rechten unteren Ecke des Hauptfensters der Plattform.
    Die einzige Voraussetzung, um das Angebot des Buchmachers 20bet in vollem Umfang nutzen zu können, ist eine hervorragende
    Internetverbindung, auch wenn man dabei unterwegs sein muss.
    Um Informationen über die Spieler zu erhalten, müssen Sie auf der rechten Seite
    der Homepage der Plattform nachsehen.

    References:
    https://online-spielhallen.de/f1-casino-freispiele-alles-was-sie-wissen-mussen/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *