Breaking News

ट्राईब्स इंडिया बिक्री केन्द्र के खुलने से आदिवासी आर्थिक रूप से होंगे सशक्त – राज्यपाल

रायपुर (संवाददाता)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज यहां राजभवन में ट्राईफेड द्वारा ”संकल्प से सिद्धी-मिशन वन धन मुहिम तथा छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर में दो नये ट्राईब्स इंडिया बिक्री केन्द्र के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुई। राज्यपाल ने कहा कि जगदलपुर में ट्राईब्स इंडिया बिक्री केन्द्र के खुलने से राज्य के आदिवासी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। इससे संग्राहक से उद्यमी बनने का संकल्प भी पूरा होगा तथा आदिवासियों का जीवन स्तर अच्छा होगा। उन्होंने कहा- मेरे छत्तीसगढ़ राज्य पर सदैव ऐसे ही आशीर्वाद बनाएं रखें, जिससे मेरा छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से प्रगति करे और सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे। कार्यक्रम को जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने भी संबोधित किया। राज्यपाल ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य राज्य है। साथ ही वन संसाधनों से भी भरपूर है। आदिवासियों की आजीविका मूलत: वन तथा वनोपज पर आधारित रहती है। क्योंकि आदिवासी प्रकृति पूजक होते हैं और प्रकृति के अनुरूप जीवन यापन करते हैं। अत: उन्हें वनों में पाए जाने वाले वन उत्पादों और जड़ी-बुटियों की अच्छी जानकारी होती है। इसकी मेडिसिनल वेल्यू भी अच्छी होती है। आदिवासी जन्म से हूनरमंद होते हैं। ईश्वर ने उनके हाथ में किसी कला कृति को गढऩे और बनाने की शक्ति प्रदान की है। जिस वस्तु को हाथ लगाते हैं उसमें एक अद्भुत सौंदर्य आ जाता है। मगर स्थानीय स्तर पर उनके कला कृतियों को अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है। परन्तु राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत हजारों लाखों में होती है। उन्होंने कहा कि ट्राईफेड द्वारा यह केन्द्र खोलने पर आदिवासियों को अपने उत्पादों को बेचने का अच्छा केन्द्र उपलब्ध हो जाएगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। वे राष्ट्र की प्रगति में संपूर्ण योगदान दे पाएंगे। क्योंकि देश के आर्थिक विकास में उनका योगदान अपेक्षाकृत कम है, इससे उनके योगदान में वृद्धि होगी। इस अवसर पर वन-धन वेब एवं मोबाईल एप्लीकेशन का लांच किया गया तथा ट्राईबल आर्ट एंड क्राफ्ट कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि जगदलपुर के चांदनी चौक और एयरपोर्ट में बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ट्राईफेड के चेयरमेन रमेश चन्द मीणा और ट्राईफेड के चेयरमेन प्रवीर कृष्णा भी उपस्थित थे।

Check Also

Mines Demo Oyununu Aç

Mines Demo Oyununu Aç

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *