रांची (संवाददाता) । पीएम मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं। वह वायुसेना के विशेष विमान से सीधा देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, फिर २५० बेड के देवघर एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। पूजा के बाद वह देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल जाएंगे, यहां एक घंटे का कार्यक्रम है। इसके अलावा पीएम मोदी झारखंड को १६,८३५ करोड़ की अनुमानित लागत वाली योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें देवघर और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। पीएम मोदी ६,५६५ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और १०,२७० करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट, रेलवे के प्रोजेक्ट, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के प्रोजेक्ट, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना समेत कई विकास करने वाली योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ८३५ करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें चार फोर लेन सड़क समेत हृ॥ ७५ और हृ॥ १३३ पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क और कई विकासशील योजनाएं शामिल हैं। झारखंड दौरे में पीएम मोदी ११.५ किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी झारखंड में जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं, वह ६५७ एकड़ में फैला है और इसकी लागत ४०० करोड़ रुपए से ज्यादा है। रांची के बाद ये झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि देवघर में होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा और उनका शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में तेजी आएगी। इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
Check Also
देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला
देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …