Breaking News
capture

शटर तोड़कर चोरी करने वाला चोर ज्वैलरी सहित गिरफ्तार

capture

देहरादून/ ऋषिकेश (दीपक राणा)| दिनांक 31-09-2020 को थाना रायवाला में वादी राजकुमार वर्मा पुत्र जीत सिंह वर्मा निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी हरिपुर कला स्थित ज्वेलरी शॉप कुबेर ज्वेलर्स का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में शटर तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए गए है तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0सं0- 110/20 धारा- 380,457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया|
—————————————
उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण के खुलासे एवं संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा वर्दी एवं सादा वस्त्रों में दो पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा
1-घटना स्थल एवं उसके आसपास स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के बाहर लगभग 21 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया|
2- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया|
3- नकबजनी एवं अन्य चोरी में जेल गए 17 पुराने अपराधियो का भौतिक सत्यापन कर उनसे पूछताछ की गई|

उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को अभियुक्त संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा ज्ञात हुआ कि अभियोग उपरोक्त एवं दिनांक 23-08-20 को वादी आशीष गौड़ पुत्र सर्वेश गौड़, मैसर्स गौड़ हार्डवेयर, निवासी गली नंबर 6 हरिपुर कला रायवाला देहरादून के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0स0- 106/20 धारा-457,380 आईपीसी जिसमे कि अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर 1 HP एलईडी, 1 मोबाइल फोन ओप्पो, चांदी के 5 सिक्के एवं नकदी चोरी कर लिया गया था तथा पुलिस जिसकी तलाश पूर्व से ही है से संबंधित दोनो अभियोगों में एक ही अभियुक्त संलिप्त हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| आज दिनांक 01-09-2020 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि चोरी से संबंधित जिस अभियुक्त की पुलिस को तलाश है वह इस समय प्राइमरी स्कूल वाली गली हरिपुर कला में मौजूद है तथा चोरी से संबंधित सामान को लेकर बेचने के लिए कहीं और जाने की फिराक में है इस सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राइमरी स्कूल वाली गली हरिपुर कला से अभियुक्त गोविंद कैलाश वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा निवासी होली गेट छत्ता बाजार कुआं गली थाना कोतवाली मथुरा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को दोनों अभियोगों से संबंधित माल सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार दाखिल किया जाएगा|
—————————————-
नाम पता अभियुक्त गण
गोविंद कैलाश वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा निवासी होली गेट छत्ता बाजार कुआं गली थाना कोतवाली मथुरा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश

बरामदगी विवरण
*(1)-मु0अ0स0-110/20 संबंधित माल*-
1-60 नाग नागिन चांदी
2-25 अंगूठी चांदी
3- 19 छत्र छोटे-बड़े चांदी
4- 6 होई माता के दाने चांदी
5-2 सिक्के चांदी
6- 2 बालों की पिन चांदी
7- 2 प्लेट चांदी
8- 1 गणेश लक्ष्मी मूर्ति चांदी
9-1 जोड़ी बिछुए में चांदी
10-1 तुलसी पौधा चांदी
11- 6 कड़े पीली धातु
12- 4 चैन पीली धातु
13- 2 हार पीली धातु
14-1 मंगलसूत्र काले मोती पीली धातु

*(2)-मु0अ0स0-106/20 संबंधित माल*-
1- एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
2- 3 सिक्के चांदी
3-₹600 नगद

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मथुरा का रहने वाला हूं मथुरा से यहां आकर हरिद्वार में अलग-अलग घाटों पर रहता हूं मैं नशे का आदी हूं तथा नशा और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता हूं चोरी करने से पूर्व मैं दिन में घूम घूम कर रैकी करता हूं तथा रात में मौका पाकर दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर लेता हूं| हरिपुर कला में दो दुकानों मे की गई चोरी का सामान लेकर आज मैं इस सामान को बेचने के लिए मथुरा भागने की फिराक में था|

*नोट*- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है|

*पुलिस टीम*-
1-थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी,
2- दिनेश कुमार, वरिष्ठ उप-निरीक्षक,
3-उ0नि0 विनोद कुमार
4-उ0नि0 विक्रम सिंह
5-का0 सचिन सैनी
6-का0 दिनेश मेहर
7-का0 अनिल कुमार
8-का0 सत्यवीर

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *