रायपुर (संवाददाता) । रायपुर से लगे खरोरा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसी हथियार से खुद की गर्दन पर भी वार किया और लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच विवाद होने के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। वार्ड नंबर 4 में रहने वाले 24 साल के शिवम ध्रुव और 22 साल की रानू सूर्यवंशी के बीच प्रेम प्रसंग था। रानू कपड़े की दुकान में काम करती थी। बताया जा रहा है कि शिवम ने बुधवार को रानू को मिलने के लिए पथरा कुंडी के बड़े बांध के पास बुलाया था। वहां से दोनों जंगल की ओर गए और थोड़ी देर बाद शिवम ने धारदार हथियार से रानू के गले पर वार कर दिया। गला कटने से रानू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शिवम ने उसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर भी वार किया। फिर लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गया। वहां पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। इसके बाद थाने में ही गिर पड़ा। इस पर पुलिस ने उसकी हालत गंभीर देख अस्पताल भिजवाया। वहीं मौके पर पुलिस टीम को भेजकर युवती का शव बरामद कर लिया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चूरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Check Also
छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त
-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …