Breaking News

द पॉली किड्स ने किया ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित

-नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य- कैप्टन मुकुल महेंद्रू

देहरादून (द नेशनल न्यूज़)। द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका ने भाग लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आई टीम ने नई शिक्षा नीति, नई तकनिक जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है एवं उनके गतिविधियों को कैसे संचालन किया जाए और शिक्षाविदों में डिजिटल सामग्री का उपयोग कैसे किया जाए, पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। वही कार्यक्रम में सुश्री नंदिता सिंह ने ’तनाव मुक्त शिक्षण तकनीक’ पर एक सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमारे शिक्षक एवं टीचिंग स्टाफ सशक्त होंगे और हमारे संस्थान के बच्चों को आधुनिक स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, उत्तराखंड में इस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग कराने वाला द पॉली किड्स स्कूल प्रथम स्तर पर है और हम चाहते हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से अपने स्टाफ एवं टीचर्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करते रहे जिससे कि वें एक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे सके एवं इन नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य भी है। कार्यक्रम का समापन वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें देहरादन के द पॉली किड्स के सभी शाखाओं के निदेशक, प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ ने भाग लिया।

दिए गए विभिन्न पुरस्कार इस प्रकार है।

एक्सीलेंस इन इवेंट एंड सेलिब्रेशन- प्रथम वसंत विहार, द्वितीय राजपुर रोड 2, एक्सीलेंस इन अकादमिक्स – प्रथम राजपुर रोड ब्रांच, द्वितीय जोगीवाला ब्रांच, डिसिप्लिन एंड कोआपरेशन – प्रथम रांझावाला ब्रांच, द्वितीय तुनवाला ब्रांच, बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन – प्रथम आईएसबीटी ब्रांच, द्वितीय रायपुर ब्रांच, बीइंग आर्टफुली क्रिएटिव- डालनवाला ब्रांच, क्रिएटिविटी इन टीचिंग – आमवाला ब्रांच और इन्नोवाटिव आइडियाज एंड क्रिएटिविटी इन इम्प्लीमेंटिंग द पाली किड्स सिस्टम – आगरा ब्रांच, मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच – निम्बुवाला ब्रांच, बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसस – जॉली ग्रांट ब्रांच, सोशल मीडिया एक्सीलेंस – डी.एल. रोड ब्रांच, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट – बंजारावाला ब्रांच , मोस्ट प्रोग्रेसिव ब्रांच- डालनवाला ब्रांच, द्वितीय वसंत विहार ब्रांच, तृतीय राजपुर रोड ब्रांच को दिया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक -श्रीमती रंजना महेन्द्रू, कैप्टन रोहित सिंह और श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती गीतिका, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती गीतिका चल्गा और श्री शोभित चल्गा, श्री विनोद भट्ट, श्री माधवी भाटिया, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरुण ठाकुर, श्रीमती शिप्रा आनंद, सुश्री अपराजिता और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट …

One comment

  1. Great article! We are linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *