Breaking News
FIRE

दिल्ली में भीषण आग से 17 लोगों की मौत

FIRE

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली के बवाना में शनिवार को लगी भीषण आग ने 17 लोगों की जिंदगी लील ली है। इससे पहले 29 दिसंबर 2017 को मुंबई के पब में लगी आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 लोग झुलस गए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। वहीं, भीषण अग्निकांड के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक मनोज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दिल्ली सरकार ने जांच के ऑर्डर दिए हैं। 17 मौतों पर दिल्ली महिला आयोग ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस भेजने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बवाना में पहले एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी और फिर उसने दूसरी प्लास्टिक की फैक्ट्री व एक पटाखा की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इन तीन फैक्ट्रियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। इन फैक्ट्रियों के अंदर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने तो छत से छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है। मौके पर बेसमेंट से एक शव मिला तो 13 लोगों के शव पहली मंजिल व तीन लोगों के शव भूतल पर मिले। मरने वालों में दस महिलाएं शामिल हैं। इनमें पहली मंजिल पर दो महिलाओं के शव एक-दूसरे से लिपटे मिले। ऐसा लग रहा था कि दोनों ने एक-दूसरे को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की हो। पहली मंजिल पर कुछ लोगों के शव मलबे में दबे थे और पूरी तरह से जल चुके थे, जबकि कुछ लोगों की मौत बैठे-बैठे ही दम घुटने से हो गई। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बाहर निकलने की पूरी कोशिश की होगी, लेकिन चारों तरफ आग से घिरे होने के कारण जब उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला तो वे थक-हार कर बैठ गए होंगे। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्र में पटाखे के पैकेट मिले हैं। इस कारण आग ने कुछ ही मिनटों में भीषण रूप धारण कर लिया।
मौतों के बाद कहां है दिल्ली सरकार: प्रीति अग्रवाल
बवाना में आग लगने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महापौर प्रीति अग्रवाल ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। प्रीति अग्रवाल ने कहा कि दुख की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बाद दिल्ली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं है। न तो डीएम मौजूद हैं और न ही दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि है। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जवाब दें कि आखिर दिल्ली सरकार कहां है क्या यह दिल्ली का इलाका नहीं है।
गोदाम के नाम पर पटाखे की फैक्ट्री
भीड़-भाड़ भरे बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर पांच स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। यहां प्लास्टिक सामानों के गोदाम के नाम पर बिना लाइसेंस के पटाखे की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया था। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि इतने दिनों से यह फैक्ट्री चल रही थी, तो संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान क्यों नहीं दिया या कोई जांच-पड़ताल क्यों नहीं की। सूत्रों की मानें तो बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ऐसी कई फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिनका लाइसेंस किसी और काम के लिए जारी हुआ है और वहां अंजाम किसी और काम को दिया जा रहा है। पहले-पहल दमकल विभाग को प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में यहां पटाखे बनाए जाने की बात सामने आई। शनिवार को आम तौर पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियां बंद रहती हैं और कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश रहता है। इसके बावजूद शनिवार को इस फैक्ट्री में काम चल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें यहां पटाखा बनने के बारे में नहीं पता था। उन्होंने बताया कि यहां रात में भी काम चलता था। फैक्ट्री में आग जैसी अनहोनी से निपटने के लिए भी यहां कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। इस हादसे ने जहां जान-माल को बड़ी क्षति पहुंचाई है, वहीं अग्निशमन विभाग व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

One comment

  1. Thanks for your write-up. What I want to comment on is that when looking for a good on the net electronics retail outlet, look for a web-site with entire information on key elements such as the security statement, safety measures details, any payment procedures, and other terms as well as policies. Usually take time to see the help plus FAQ areas to get a better idea of how the shop performs, what they can do for you, and just how you can maximize the features.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *