Breaking News

​​​​​​​राज्यपाल से ईसाई समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर क्रिसमस की दी शुभकामनाएं

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)।राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में एपिस्कोपल चर्च फेलोशिप, भिलाई के सचिव फादर अजु के. वर्गीस के नेतृत्व में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को केक और शॉल भेंट की। राज्यपाल ने भी उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है, जहां पर सारे धर्म, जाति और सम्प्रदाय के लोग समन्वय बनाकर रहते हैं और सुख-शांति का वातावरण स्थापित है। राज्यपाल ने कहा कि ईसाई समुदाय द्वारा जो सेवा कार्य किये जाते हैं, वह सराहनीय है। इस अवसर पर फादर जॉबी जॉन, फादर कुरियन जॉन, फादर जार्ज सी. वर्गीस, फादर जॉन इलियास, फादर गिथिन जार्ज, फादर सुबिन, सिस्टर लिंडा, सिस्टर ज्योसन, आई.बी. ग्रुप के डायरेक्टर श्री अंजुम अल्वी, ईसाई अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुरियाकोस उपस्थित थे।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

One comment

  1. This is the right website for anybody who hopes to find out about this topic. You know so much its almost tough to argue with you (not that I really would want to…HaHa). You certainly put a brand new spin on a topic which has been written about for a long time. Great stuff, just great.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *